Patna - बिहार के शिक्षा विभाग के लिए आज खास दिन है क्योंकि 114138 नियोजित शिक्षकों को आज विशिष्ट शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. इसके लिए राजधानी पटना समेत राज्य के 31 जिलों में समारोह का आयोजन किया जा रहा है.
मुख्य समारोह पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित किया गया है जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी विजय सिंह मंत्री विजय कुमार चौधरी विजेंद्र प्रसाद यादव मौजूद रहेंगे जबकि इस समारोह की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री सुनील कुमार करेंगे. समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य मंत्री प्रतीकात्मक रूप से सक्षमता परीक्षा पास कुछ शिक्षक और शिक्षकाओं को विशिष्ट शिक्षक के नियुक्ति पत्र अपने हाथों से देंगे. वही 31 जिलों में भी नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है और यहां पर शिक्षा विभाग के अधिकारी नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का नियुक्ति पत्र देंगे.
शिक्षा विभाग के अनुसार कुल 114138 नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा इसमें 98349 प्रारंभिक शिक्षक 12524 माध्यमिक शिक्षक और 3265 उच्च माध्यमिक शिक्षक हैं.
बताते चलें कि इससे पहले महागठबंधन सरकार में गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त किए गए शिक्षकों को एक साथ नियुक्ति पत्र दी गई थी, इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही तत्कालीन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई अन्य मंत्री शामिल हुए थे.