Join Us On WhatsApp

लालू परिवार के लिए आज का दिन अहम, राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले का असर पड़ेगा विधानसभा चुनाव पर भी...

लालू परिवार के लिए आज का दिन अहम, राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले का असर पड़ेगा विधानसभा चुनाव पर भी...

Today is an important day for the Lalu family.
लालू परिवार के लिए आज का दिन अहम, राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले का असर पड़ेगा विधानसभा चुनाव पर भी...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार के लिए आज का दिन काफी अहम है। लालू - राबड़ी समेत उनके परिवार के विरुद्ध IRCTC घोटाला मामले में आज अहम फैसला आना है। इस मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट आज बड़ा फैसला सुनाएगी। कोर्ट आज फैसला देगी कि लालू परिवार के विरुद्ध मामला आगे चलेगा या नहीं।

फैसले के दिन कोर्ट में पेश होने के निर्देश के बाद लालू - राबड़ी - तेजस्वी समेत सभी आरोपी रविवार को ही दिल्ली पहुंच चुके हैं। आज IRCTC घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट अहम फैसला देगा। फैसले के बाद यह तय होगा कि लालू परिवार समेत अन्य आरोपियों के विरुद्ध मामला आगे चलेगा या नहीं। कहा जा रहा है कि इस फैसले का असर बिहार विधानसभा चुनाव पर भी पड़ेगा।

बता दें कि 2014 से 2019 के बीच लालू यादव के रेल मंत्री रहते समय IRCTC में होटलों के आवंटन में भ्रष्टाचार का मामला 2017 में CBI ने दर्ज किया था। मामले में आरोप है कि लालू यादव एवं उनके परिवार के सदस्य समेत दो आरोपी के विरुद्ध बेनामी संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। मामले में CBI का कहना है कि लालू समेत अन्य आरोपियों के विरुद्ध मामला चलाने के प्रयाप्त सुबूत उपलब्ध है जबकि लालू के वकील ने अपना पक्ष रखा है कि मामला चलाने का कोई वैधानिक तर्क स्पष्ट नहीं है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp