Join Us On WhatsApp

पंच पर्व दिवाली का पांचवां पर्व 'भाई दूज' आज, पढ़ लें किस वक्त बहनों करना चाहिए भाई को तिलक

पंच पर्व दिवाली का पांचवां पर्व 'भाई दूज' आज, पढ़ लें किस वक्त बहनों करना चाहिए भाई को तिलक

Today is the fifth festival of Diwali, Bhai Dooj.
पंच पर्व दिवाली का पांचवां पर्व 'भाई दूज' आज, पढ़ लें किस वक्त बहनों करना चाहिए भाई को तिलक- फोटो : Darsh News

पटना: पंच पर्व दिवाली का पांचवां पर्व भाई दूज आज है। भाई दूज कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष के द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। यह पर्व भाई बहन के प्यार को दर्शाता है। बहनें अपने भाई को तिलक लगा कर उसके लंबी उम्र की कामना करती है तो दूसरी तरफ भाई भी अपनी बहन की सुख शांति की कामना करता है। इस पर्व को भाई बहन की सुरक्षा, प्यार और समर्पण का प्रतीक माना जाता है। इस बार भाई दूज के अवसर पर एक अहम योग बन रहा है जो स्वास्थ्य, दीर्घायु और समृद्धि प्रदान करने वाला माना गया है। जानकारों की मानें तो यह पर्व आयुष्मान योग के प्रभाव से शरीर में ऊर्जा बढ़ाती है।

टीका करने का शुभ समय

भाई दूज के अवसर पर इस बार द्वितीया तिथि गुरुवार रात से ही शुरू हो गई है जो शुक्रवार को पूरे दिन रहेगी। लेकिन तिलक करने के लिए शुभ चौघड़िया मुहूर्त सुबह 06:26 बजे से 07:51 बजे तक होगा फिर इसके बाद 10:39 बजे से 01:27 बजे तक शुभ मुहूर्त है। इसके साथ ही शाम 04:16 बजे से रात 08:52 बजे तक भी शुभ मुहूर्त है जिसमें बहनें अपने भाई को तिलक लगा सकती हैं। हर बहनों को ध्यान रखना चाहिए कि दोपहर 01:30 बजे से 03:00 बजे के बीच राहुकाल रहेगा इस लिए इस दौरान कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता है तो अपने भाई को तिलक लगाने से भी परहेज करें।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp