Daesh NewsDarshAd

छठ महापर्व का आज दूसरा दिन, प्रसाद ग्रहण के बाद व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास होगा शुरू..

News Image

Desk- चार दिवसीय छठ महापर्व का आज दूसरा दिन है. पहले दिन मंगलवार को नहाए खाए की परंपरा के अनुसार व्रती और उनके परिवार के लोगों ने नहाने के बाद अरवा चावल का भात,चने का दाल और कद्दू की सब्जी से बने प्रसाद को ग्रहण किया था. और आज दूसरे दिन खरना का अनुष्ठान होगा.आज व्रती गुड़ से बने खीर और रोटी का प्रसाद ग्रहण करने के बाद 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू करेगी.गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य और शुक्रवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा।

 इस दौरान छठ को लेकर हर तरफ विशेष तैयारी हो रही है. दूसरे प्रदेशों में रहने वाले लोग भी छठ त्योहार के दौरान अपने घर वापस लौटे हैं. वहीं विभिन्न नदियों के घाट, तालाब, सरोवर की सफाई कर सजाया संवारा जा रहा है. कई जगहों पर सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से कुंड का निर्माण भी किया जा रहा है. इस दौरान लोगों का आपसी भाईचारा भी दिख रहा है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image