Daesh NewsDarshAd

आज IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला, क्या है पिच रिपोर्ट ?

News Image

आईपीएल 2025 में आज का मुकाबला बेहद ही खास माना जा रहा है. दरअसल, आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला होने वाला है. आरसीबी की बात की जाए तो, पिछले कुछ मैचों से वह फुल फॉर्म में दिख रही है और मुकाबले जीत भी रही है. ऐसे में आज के मुकाबले को लेकर दोनों टीम के फैंस काफी एक्साइटेड हैं और सभी की नजरें विराट कोहली और मिचेल स्टार्क की टक्कर पर लगी होंगी. याद दिला दें कि, दिल्ली ने अब तक तीनों मैच जीते हैं तो वहीं दूसरी ओर आरसीबी ने चार में से तीन मैच में जीत दर्ज की है. दोनों टीमें हालात और विरोधी टीम के अनुकूल खुद को ढालने में कामयाब रहीं हैं.  

बता दें कि, आरसीबी ने कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में जीत दर्ज की और एकमात्र पराजय उसे चिन्नास्वामी स्टेडियम पर गुजरात टाइटंस के हाथों झेलनी पड़ी. इधर, हार की वजह हालांकि टीम की कोई कमी नहीं रही बल्कि चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच ने उसे हैरान कर दिया. जानकारी के मुताबिक, विशाखापत्तनम और चेन्नई जैसी अलग अलग पिचों पर जीत दर्ज करके आई दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी को सावधान रहना होगा. वैसे विराट के फॉर्म में आने से मेजबान टीम के हौसले बुलंद है. छत्तीस वर्ष के विराट को हालांकि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव से पार पाना होगा.

वहीं, पिच रिपोर्ट का जिक्र किया जाए तो, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच सामान्य तौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रही है. गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है। हालांकि, आरसीबी और जीटी के बीच सीजन के पहले मैच के दौरान देखी गई स्थितियों पर गौर किया जाए तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम कुल मिलाकर लगभग 180-190 रन बनाने का लक्ष्य रखेगी. स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 41 मैच जीते हैं, जबकि पीछा करने वाली टीम 2008 से इस स्टेडियम में आयोजित 96 खेलों में से 51 में विजयी रही है. इसके साथ ही एक्यूवेदर की माने तो, बेंगलुरु का पारा 35 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहता है. हालांकि, शाम को माहौल पूरी तरह से क्रिकेट के अनुकूल रहने की उम्मीद है. तो वहीं, काफी एक्साइटेड हैं.  

Darsh-ad

Scan and join

Description of image