आईपीएल 2025 में सभी मुकाबले धमाकेदार तरीके से खेले जा रहे हैं, जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड भी दिख रहे हैं. ऐसे में आज मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच होने वाला है, जिस पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई है. याद दिला दें कि, पिछले मैच में पंजाब की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था. उस मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने रिकॉर्ड 245 रन का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन उसके गेंदबाज इस स्कोर का बचाव नहीं कर पाए. इस तरह से श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब को दूसरी हार का सामना करना पड़ा.
जिसके बाद अब मुकाबला पंजाब किंग्स का कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम के साथ होने जा रहा है. बता दें कि, केकेआर ने सीएसके को अपने पिछले मुकाबले में हराया था. हालांकि, पॉइंट्स टेबल में केकेआर की स्थिति अभी भी ठीक नहीं है. टीम 6 मैचों में मैदान पर उतरी है, जिसमें से उसे तीन में जीत और तीन में हार का सामना करना पड़ा है. यह भी बता दें कि, आज दोनों टीम के बीच टक्कर न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में होने वाली है. ऐसे में पिच रिपोर्ट क्या कुछ कहती है, उस पर नजर डालें तो...
न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए ऐशगाह माना जाता है. इस मैदान पर खूब चौके और छक्के लगते हैं. आईपीएल के 18वें सीजन में इस मैदान पर अब तक कुल दो मैच खेले गए हैं. इन दो मैचों के तीन पारियों में 200 रन से ज्यादा का स्कोर बना है. ऐसे में साफ है कि पंजाब और केकेआर के बीच होने वाला मुकाबला भी हाई स्कोरिंग हो सकता है. पिच से मदद की बात जाए तो शुरुआत में तेज गेंदबाजों को हल्की मूवमेंट रहती है, लेकिन खेल आगे बढ़ने के साथ बल्लेबाजों के लिए शॉट लगाना आसान हो जाता है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि पंजाब किंग्स और केकेआर के बीच मैच में मुल्लांपुर की पिच पर बल्लेबाजों का राज रहने वाला है.