IPL के 18वें सीजन की शुरूआत धमाकेदार तरीके से शुरू हो गई है. टीम्स के बीच दमदार मुकाबले खेले जा रहे हैं. इसी क्रम में अब आज गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के खिलाड़ी आमने-सामने होंगे. आज शाम साढ़े 7 बजे से आज यह मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. इस बीच याद दिला दें कि, यह मुकाबला इस सीजन का 5वां मुकाबला होगा.
खास बात यह भी है कि, पंजाब की कमान इस बार श्रेयस अय्यर के हाथ में है तो वहीं, गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल हैं. पिछले सीजन में ही केकेआर ने श्रेयस की कप्तानी में आईपीएल का खिताब जीता था. वहीं, आंकड़ों पर नजर डालें तो, गुजरात और पंजाब ने पांच मैंच खेले है, जिसमें गुजरात का पलड़ा भारी दिख रहा है. यानी गुजरात टाइटंस ने पंजाब को तीन बार हराया है तो वहीं, गुजरात के खिलाफ पंजाब दो बार जीती है. अगर दोनों के बीच में खेले गए आखिरी मैच का रिजल्ट देखें तो उसमें पंजाब ने बाजी मारी थी.
बता दें कि, गुजरात टाइंटस ने आईपीएल का खिताब 2022 में जीता था. उस समय हार्दिक पंड्या टीम के कप्तान थे और शुभमन गिल उपकप्तान थे. अब शुभमन के हाथ में टीम की कमान है. तो वहीं, पंजाब किंग्स ने एक भी बार खिताब नहीं जीता है. एक बार 2014 में फाइनल में जगह जरूर बनाई थी, लेकिन केकेआर ने फाइनल जीत लिया था. पंजाब की टीम 2008 से आईपीएल का हिस्सा है, जबकि गुजरात टाइटंस 2022 से खेल रही है. ऐसे में फैंस की नजरें मुकाबले पर टिकी हुई है.