Daesh NewsDarshAd

टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया पर 4 साल के लिए प्रतिबंध...

News Image

एक तरफ जहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर खूब चर्चे हो रहे हैं. साथ ही आईपीएल की भी शुरूआत होने वाली है. लेकिन, इन तमाम गतिविधियों के बीच बड़ी खबर सामने आ गई पहलवान बजरंग पुनिया को लेकर. दरअसल, खबर है कि पहलवान बजरंग पुनिया पर चार साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं, इस एक्शन को लेकर कहा जा रहा है कि, ये फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि उन्होंने यूरिन सैंपल देने से मना कर दिया था. जिसके बाद अब नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी ने टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पर एंटी-डोपिंग अनुशासनात्मक पैनल द्वारा अपने नियम 2.3 का उल्लंघन करने का दोषी पाए जाने के बाद प्रतिबंध लगा दिया है.

एक हिंदी वेबसाइट की माने तो, भारत के टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया को राष्ट्रीय टीम चयन ट्रायल के दौरान 10 मार्च को डोपिंग परीक्षण के लिए नमूना जमा करने से इनकार करने पर राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ने चार साल के लिए निलंबित कर दिया था. बता दें कि, यह फैसला तब आया जब नाडा ने शुरुआत में 23 अप्रैल को बजरंग पुनिया को उसी अपराध के लिए निलंबित कर दिया था, जिसके बाद विश्व शासी निकाय, यूडब्ल्यूडब्ल्यू द्वारा उन्हें निलंबित कर दिया गया था. 

इस निलंबन का मतलब है कि उसे प्रतिस्पर्धी कुश्ती में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी और न ही विदेश में कोचिंग के अवसर तलाशने की अनुमति दी जाएगी, अगर वह ऐसा करना चाहता है.बता दें कि, बजरंग पुनिया ने शुरुआत में निलंबन का विरोध किया था, जिसके बाद और 31 मई को NADA के अनुशासन-विरोधी डोपिंग पैनल ने आरोपों की औपचारिक सूचना जारी होने तक अस्थायी रूप से निलंबन हटा दिया था. हालांकि, इसके बाद फिर 23 जून को, NADA ने औपचारिक रूप से उन्हें आरोपों के बारे में सूचित किया. लेकिन, बजरंग पुनिया ने 11 जुलाई को आरोपों के खिलाफ चुनौती दायर की, जिसकी सुनवाई 20 सितंबर और 4 अक्टूबर को की गई.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image