Bakhtiyarpur:- टॉप टेन अपराधियों के लिस्ट में सुमार गोलू को STF और बख्तियारपुर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया है । यह गिरफ्तारी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत घोसवरी से हुई है.
बताते चलें कि अपराधी गोलू पर बख्तियारपुर थाना में हत्या सहित कई मामले दर्ज हैं।पुलिस को बहुत दिनों से गोलू का इंतजार था लेकिन वह पुलिस से आँख मिचौली खेल रहा था लेकिन आज इस खेल का पटाक्षेप करते हुए STF और बख्तियारपुर थाना की पुलिस ने इसे घोसवरी से गिरफ्तार कर लिया.
इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि सीनियर एस पी पटना के अनुश्रवण और ग्रामीण एस पी पटना के निर्देशन में STF और बख्तियारपुर पुलिस के द्वारा संयुक्त रुप से अभियान चलाया गया जिसमें टॉप 10 अपराधियों के लिस्ट में शामिल गोलू उर्फ़ गोला पिता राधेश्याम राय साकिन घोसवरी थाना बख्तियारपुर जिला पटना को गिरफ्तार किया गया.
रिपोर्ट - गौरी शंकर प्रसाद