Supaul : सुपौल जिले के पीपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत पिपरा के वार्ड 4 स्थित हरिहरपट्टी चौक समीप NH-106 पर सुबह-सुबह दर्दनाक घटना घटी है। जिसमें लोहे का एंगल लदा एक ओवरलोड ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। जिसमें ट्रैक्टर के नीचे दबने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, ट्रैक्टर पलटने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्यां में आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए, लेकिन ट्रैक्टर पर लोहे का एंगल लोड था। लिहाजा काफी मशक्कत करने के बाद ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक को निकालने में परेशानी हुई। जिसके बाद जेसीवी मंगाकर ट्रैकर को सीधा किया गया। फिर ट्रैक्टर के नीचे दबे ट्रैक्टर चालक को बाहर निकाला गया। लेकिन, तब तक ट्रैक्टर चालक की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि, ट्रैक्टर बाहर का था। वहीं मृतक ट्रैक्टर चालक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। इस मौके पर पहुंची पीपरा पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
सुपौल से अमरेश कुमार की रिपोर्ट