Daesh NewsDarshAd

पटना में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आने से पहले ट्रैफिक व्यवस्था टाइट, मनाया जाएगा PMCH का शताब्दी समारोह

News Image

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज राजधानी पटना आ रही हैं. उनके आगमन को लेकर राजधानी पटना में तैयारियां पूरी कर ली गई है. ट्रैफिक व्यवस्था भी पूरी तरह से दुरूस्त कर दी गई है. बता दें कि, आज राष्ट्रपति बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच का शताब्दी समारोह में शामिल होंगी. आज पीएमसीएच का 100 साल पूरा हो रहा है और इसको लेकर बापू सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. दोपहर 12.15 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगी.

जानकारी के मुताबिक, इस शताब्दी समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करीब सवा घंटा समय देंगी. 11.30 बजे के करीब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगी. यहां से सड़क मार्ग से वे गांधी मैदान स्थित बापू सभागार पहुंचेंगी. आज रात्रि में वे पटना में रुकेंगी और फिर कल (बुधवार) सुबह दिल्ली के लिए रवाना होंगी. ट्रैफिक व्यवस्था की बात करें तो, एयरपोर्ट से लेकर गांधी मैदान, जेपी गंगा पथ, अटल पथ समेत शहर के कई इलाकों में कड़ी सुरक्षा रहेगी. कई जगह रास्तों में बैरिकेडिंग की गई है. राष्ट्रपति का पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरिमंदिर जाने का भी कार्यक्रम संभावित है. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर आज शहर के ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया गया है.

वहीं, दूसरी तरफ पीएमसीएच के शताब्दी समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी हिस्सा लेंगे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा बिहार के दो दिवसीय दौरे पर बीते सोमवार को गया पहुंचे. गया हवाई अड्डा पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. नड्डा ने पत्रकारों के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया, लेकिन कार्यकर्ताओं ने बताया कि वह निजी यात्रा पर गया आए हैं. बता दें कि पीएमसीएच के इस समारोह में दुनिया भर से बड़ी संख्या में डॉक्टर शामिल होंगे.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image