Desk- पटना और बेगूसराय जिले को जोड़ने वाली सिमरिया में गंगा नदी पर बने राजेंद्रपुल को क्रॉस करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी सूचना है .इस पुल से आज मंगलवार रात 10:00 बजे से बुधवार की सुबह 6:00 तक आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा. इसलिए इस दौरान सिमरिया पुल के जरिये यात्रा करने के अपने प्लान में बदलाव कर लें.
बताते चल रहे हैं कि सिमरिया गंगा पुल का एसपी सिंगला कंपनी के द्वारा मरम्मती का कार्य किया जा रहा है. इस दौरान स्पैम नंबर 13 के पास 122 मी ढलाई की जानी है. इसीलिए इस पुल को पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया गया है. कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि 19 नवंबर की रात 10:00 बजे से 20 नवंबर की सुबह 6:00 तक राजेंद्र सिमरिया पुल पर यात्रा पूरी तरह से बंद रहेगा. इस दौरान किसी भी तरह की गाड़ी को आने-जाने की अनुमति नहीं रहेगी. इसके लिए स्थानीय प्रशासन और रेलवे की मदद से पुल के दोनों छोर पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है.
गौरतलब है कि सिमरिया में गंगा नदी पर दो नए पुल भी बन रहे हैं इसमें से एक रेलवे के लिए और दूसरा सड़क के लिए है लेकिन अभी पुराने पुल से ही आवागमन हो रहा है. पुराने पुल में रेलवे और सड़क यात्रा की सुविधा साथ-साथ है.