Join Us On WhatsApp

बख्तियारपुर फोरलेन पर देर रात दर्दनाक दुर्घटना, दो लोगों की मौत

बख्तियारपुर फोरलेन पर अथमलगोला के पास देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में पिता और पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। घने कोहरे और कंटेनर का टायर फटने से यह हादसा हुआ, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।

Tragic accident on Bakhtiyarpur four lane late night, two pe
बख्तियारपुर फोरलेन पर देर रात दर्दनाक दुर्घटना, दो लोगों की मौत- फोटो : Darsh News

पटना: बख्तियारपुर फोरलेन पर अथमलगोला थाना क्षेत्र के पास बीती देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दर्दनाक दुर्घटना में पिता और पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा। मिली जानकारी के अनुसार, एक स्कॉर्पियो वाहन में सवार पूरा परिवार बांका से हरियाणा के फरीदाबाद जा रहा था। रात के समय घना कोहरा छाया हुआ था। इसी दौरान आगे चल रहे एक कंटेनर का अचानक टायर फट गया, जिससे कंटेनर अनियंत्रित हो गया। कोहरे के कारण पीछे से आ रही स्कॉर्पियो चालक को स्थिति का अंदाजा नहीं हो सका और वाहन कंटेनर में जोरदार तरीके से टकरा गया।

यह भी पढ़ें: दैनिक राशिफल : जानिये किस राशि का भाग्य चमका, और किस राशि को बरतनी है सावधानी

टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो के पीछे से आ रही अन्य गाड़ियां भी आपस में भिड़ गईं। हादसे में स्कॉर्पियो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसकी छत चपटी हो गई। दुर्घटना की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मृतक पुत्री का सिर धड़ से अलग हो गया था। पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही अथमलगोला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अलग कराया, जिसके बाद यातायात धीरे-धीरे बहाल किया गया। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि धर्मेश भारद्वाज ने बताया कि हादसा इतना तेज था कि दो कारों के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर लंबा जाम लग गया।

यह भी पढ़ें: सरकारी विभागों में करना है इंटर्नशिप है तो बिहार सरकार दे रही बड़ा मौका, स्टाइपेंड के साथ ही...

वहीं अथमलगोला थाना के एएसआई ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए बख्तियारपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस हादसे ने एक बार फिर घने कोहरे में तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp