Daesh NewsDarshAd

पटना के खुसरूपुर में 8 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, बड़ी लापरवाही आई सामने..

News Image

Patna :- पिकअप वैन चालक ने 8 साल की एक बच्ची की हत्या कर दी, क्योंकि सड़क पार करने के दौरान वह बातचीत पिकअप बहन की चपेट में आ गई और पिकअप वैन के चालक ने गाड़ी को रोकने के बजाय बच्ची को घसीटते हुए आगे बढ़ता गया, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने खदेड़ कर उस गाड़ी को पकड़ा और फिर बच्ची को अस्पताल ले गया लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी इस सड़क हादसा के बजाय हत्या का मामला माना जा रहा है.
यह घटना पटना जिला के खुशरुपुर थाना क्षेत्र के हरदास बिगहा सब्जी मंडी के पास SH 106 की है.
सड़क पार करने के क्रम में एक बच्ची को तेज गति से आ रही एक पिकअप वैन घसीटते हुए भाग रहा था जिसे खुशरुपुर थाना की सूचना पर सालिमपुर थाना की पुलिस ने घुनसुरपुर के पास SH 106 से पिकअप को खदेड़कर पकड़ लिया और पिकअप में फसी बच्ची को निकाल कर आनन फानन में इलाज हेतु बख्तियारपुर सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

 इस संबंध में परिजनों ने बताया कि 8 वर्षीय सुहानी अपने मम्मी पापा के साथ नौबतपुर थाना क्षेत्र के अजमा गांव से हरदास बिगहा अपने नानी घर आई थी। जिसे सड़क पार करने के दौरान पिकअप वैन घसीटते हुए घुनसुरपुर तक ले आई इसी में बच्ची की मौत हो गई।इस घटना से पूरे गाँव में शोक की लहर छा गई है।
बख्तियारपुर से गौरी शंकर प्रसाद की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image