Daesh NewsDarshAd

'केसरी चैप्टर 2' का ट्रेलर हुआ रिलीज, खौफनाक कांड देख रोंगटे हो जायेंगे खड़े

News Image

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है. दरअसल, पिछले दिनों फिल्म का टीजर सामने आया था, जिसे देख दर्शक उत्साहित हो गए थे. टीजर के बाद ट्रेलर का फैंस बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है.

जी हां, फाइनली फिल्म के मेकर्स ने आज 'केसरी चैप्टर 2' का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज कर दिया है जिसमें जलियांवाला बाग के खौफनाक कांड का मंजर दिखाया, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे. केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर 3 अप्रैल यानी कि आज ही जारी किया गया है.फिल्म की बात करें तो, इसमें भारत की सबसे महत्वपूर्ण कानूनी लड़ाई में से एक की कहानी की झलक दिखाई गई है. सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह फिल्म, जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं और एक वकील और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सी शंकरन नायर के नेतृत्व में न्याय की लड़ाई पर बेस्ड है. वहीं, अब दर्शकों को फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image