Katihar : बिहार के कटिहार रेलखंड पर बुधवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया। जब डंडखोरा स्टेशन के पास उदयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 19615) की पैंट्री कार का एक पहिया पटरी से उतर गया। हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन नागपुर (एनजीपी) की ओर जा रही थी। ट्रेन के पहिए के पटरी से उतरते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन समय रहते ट्रेन को रोक दिया गया।
वहीं स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन के पहिए पटरी से उतरने के बाद काफी दूर तक घिसते रहे, जिससे रेल पटरी को भी नुकसान पहुंचा। हालांकि, इस दौरान ट्रेन की गति नियंत्रित होने के कारण कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन सक्रिय हो गया। इंजीनियरिंग विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जारी है। पटरी की जांच की जा रही है। ताकि, दुर्घटना के कारणों का सही आकलन किया जा सके। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि, पटरी पहले से क्षतिग्रस्त थी या दुर्घटना के बाद उसमें टूट-फूट हुई।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और यात्री सुरक्षित हैं। प्रभावित ट्रेन को आगे बढ़ाने या स्थानांतरित करने की प्रक्रिया पर काम चल रहा है। इस हादसे ने रेलवे की सतर्कता और यात्रियों की सजगता की एक बार फिर मिसाल पेश की है। जिसने एक संभावित बड़ी त्रासदी को टाल दिया। फिलहाल, इस दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और उच्च अधिकारी घटनास्थल की निगरानी कर रहे हैं।