Daesh NewsDarshAd

ट्रेन हाईजैक :पाकिस्तानी सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी, 80 यात्री छुड़ाए गए कई आतंकी ढेर..

News Image

Desk:-पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हाईजैक हुई ट्रेन में बंधक बने यात्रियों को छुड़ाने के लिए सुरक्षा बलों की कार्रवाई लगातार जारी है. अभी तक 80 बंधकों को छुड़ा लिया गया है.इनमें 43 पुरुष, 26 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल है.सुरक्षा बलों ne 13 आतंकवादियों को मार गिराया गया है.बाकी बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने के लिए पाकिस्तान सुरक्षा बल के जवानों का रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चल रहा है. इस सम्बन्ध में बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद के अनुसार अभी तक 80 बंधक छुड़ा लिए गए हैं. वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ  ने कहा कि ऑपरेशन सफल होगा, आतंकवादियों का सफाया करेंगे. इससे पहले  बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी द्वारा 30 पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या का दावा किया गया था.

बताते चलें कि मंगलवार को क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को बलूच लिबरेशन आर्मी ने हाईजैक कर लिया था. नौ डिब्बों वाली इस ट्रेन में लगभग 500 यात्री सवार थे. जाफर एक्सप्रेस क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image