सुपौल: सुपौल और अररिया के बीच बन रही नई रेल लाइन पर शनिवार को पिपरा से त्रिवेणीगंज के बीच नई रेल लाइन पर ट्रायल किया गया। पहली बार त्रिवेणीगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रायल ट्रेन पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। ट्रायल ट्रेन के गुजरने के बाद ट्राली से समस्तीपुर के DRM विभाग के अधिकारियों के साथ त्रिवेणीगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि और लोगों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान DRM ज्योति प्रकाश मिश्रा ने कहा कि यह त्रिवेणीगंज के लिए एक एतिहासिक क्षण है। भारतीय रेल का प्रयास है कि देश के हर कोने में रेल सेवा पहुंचे।
यह भी पढ़ें - स्कूल के समय पर चलेंगी पिंक बसें, छात्राओं के लिए इतना सस्ता होगा पास...
मंत्रालय की प्राथमिकता है कि आम लोगों को सुगम, सुरक्षित और सुलभ रेल सेवा मिले। इसी कड़ी में अब त्रिवेणीगंज भी रेलवे के नक्शे पर आ गया है। उन्होंने कहा कि रेल सेवा की गुणवत्ता और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। इस ट्रायल निरीक्षण का उद्देश्य संरचना, ट्रैक की मजबूती और यात्री सुविधाओं का जायजा लेना है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी ही पिपरा से त्रिवेणीगंज के बीच रेल सेवा बहाल की जाएगी। बता दें कि सुपौल अररिया रेल लाइन परियोजना में सुपौल से पिपरा के बीच रेल सेवा शुरू कर दी गई है जबकि इसके बाद पिपरा से अररिया के बीच रेल लाइन का काम चल रहा है।
यह भी पढ़ें - मधुबनी में NDA कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री