Patna - शिक्षकों के ट्रांसफर की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है. पहले चरण में कैंसर बीमारी से पीड़ित शिक्षक-शिक्षिका के आवेदन पर विचार किया गया, और 35 शिक्षकों के तबादला पर मोहर लगा दी गई है.
शिक्षा विभाग की स्थापना समिति की बैठक में यह निर्णय किया गया है. 🙏बैठक की कार्यवाही में शिक्षा सचिव बैजनाथ यादव प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार, माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेंद्र सिंह,प्राथमिक शिक्षा के उपनिदेशक संजय कुमार चौधरी और माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक अब्दुल सलाम अंसारी शामिल हुए. बैठक में स्कूटनी के बाद इस श्रेणी के मिले 759 आवेदन पर विचार किया गया. इसमें 47 नियमित शिक्षक 260 विद्यालय अध्यापक एवं 452 नियोजित शिक्षक के आवेदन प्राप्त हुए. 47 नियमित शिक्षक के आवेदन में 35 को स्वीकृति दी गई, तीन आवेदन में दस्तावेज नहीं रहने की वजह से विचार नहीं किया गया वहीं 9 आवेदन के दूसरे श्रेणी के तहत विचार रखने का निर्णय लिया गया. जिन 35 आवेदनों को स्वीकृति दी गई है उनकी सूची इस प्रकार है--
स्थापना समिति की बैठक की कार्यवाही:-3