Daesh NewsDarshAd

ट्रैविस हेड ने खेली दमदार पारी, भारत के खिलाफ जड़ा एक और सेंचुरी....

News Image

गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. कल बारिश के कारण मैच को रद्द करना पड़ा था तो वहीं आज मौसम साफ रहने की वजह से मुकाबले खेले जा रहे हैं. यह मैच अब बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. इसी क्रम में ऑस्ट्रेलियाई ट्रैविस हेड टीम इंडिया के खिलाफ रुकने का नाम नहीं ले रहे. दरअसल, उन्होंने एक और सेंचुरी टीम इंडिया के खिलाफ ठोक दी है. इसी के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ट्रैविस हेड ने दूसरा शतक जड़ा है. 

जानकारी के मुताबिक, पिछले करीब डेढ़ साल में ट्रैविस हेड का भारत के खिलाफ ये चौथा शतक है. एक शतक वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में, एक शतक वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में, एक शतक पिंक बॉल टेस्ट में और अब ब्रिसबेन के गाबा में भी उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की ताकत दिखाई है. भारतीय गेंदबाजों के पास उनका तोड़ नहीं है. वहीं, बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने 9वां शतक टेस्ट क्रिकेट में जड़ा है. उन्होंने 115 गेंदों में 13 चौकों की मदद से शतक पूरा किया. ये काफी तेज गति से आया है, जिसका फायदा ऑस्ट्रेलिया को मिला है. टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ उनका ये थर्ड शतक है.

बता दें कि, बड़े मंच पर अक्सर ट्रैविस हेड भारतीय गेंदबाजों पर अटैक करते हुए नजर आते हैं. वहीं, ट्रैविस हेड ने गाबा में पिछली तीन पारियों में एक भी रन नहीं बनाया था. वे तीन बार पहली-पहली गेंद पर आउट हुए थे, लेकिन यहां वे शतक जड़ने में सफल हुए. पिछली तीन पारियों से पहले उनका बल्ला इस मैदान पर चलता था, क्योंकि वे पहले मैच की पहली पारी में यहां 84, दूसरी पारी में 24, तीसरी पारी में 152 और चौथी पारी में 92 रन बनाने में सफल रहे थे.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image