Munger :-शहीद ASI संतोष कुमार सिंह को मुंगेर के न्यू पुलिस लाइन में गार्डन ऑफ़ ऑनर देकर श्रद्धांजलि दी गई, इसमें मुंगेर के डीआईजी राकेश कुमार ,डीएम अवनीश कुमार सिंह,एसपी सैयद इमरान मसूद,बीजेपी विधायक प्रणव कुमार यादव सहित जिले पुलिस के कई अधिकारी और सिपाही मौजूद रहे.
बताते चलने की सही से ऐसा ही संतोष कुमार मुफस्सिल थाना क्षेत्र में डायल 112 में कार्यरत थे. बीती शाम उन्हें दो पक्षों में विवाद की सूचना मिली थी जिसके बाद में मौके पर पहुंचे थे तो एक पक्ष द्वारा धारदार हथियार से उनके सिर पर वार किया गया था जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बाद में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर किया गया था जहां पारस अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बात करते हुए मुंगेर के डीआईजी राकेश कुमार ने बताया कि इस मामले में अभी तक सात आरोपियों की शिनाख्त हुई है जिसमें से पांच आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक आरोपी गुड्डू यादव पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था, इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली मारी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शहीद एएसआई संतोष के परिवार को सरकार के प्रावधान के अनुसार सभी तरह की सहायता दी जा रही है. अगर उनकी पत्नी चाहे तो फिर उन्हें अनुकंपा के आधार पर बिहार सरकार में नौकरी दी जा सकती है.
मुंगेर से मनीष की रिपोर्ट