Purnia : अहमदाबाद विमान हादसे में मृतक यात्रियों को भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक डॉ. संजीव कुमार के नेतृत्व में श्रद्धांजलि दी गई। स्थानीय सहयोग नर्सिंग होम के प्रांगण में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । जिसमें सर्वप्रथम मृतक के आत्मा के शान्ति के लिए कैंडिल जलाकर प्रार्थना की गई । उसके बाद दो मिनट का मौन रखा गया ।
इस अवसर पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश के प्रदेश सहसंयोजक डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि, यह हादसा बेहद हृदयविदारक है, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया है । हर यात्री की अपनी मंज़िल और सपने थे, लेकिन यह यात्रा यहीं थम गई । इस विभत्स दुर्घटना ने हर किसी को भावुक कर दिया है । भाजपा परिवार की ओर से हम मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि, शोकसंतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति मिले । साथ ही, हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं । डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि, विमान दुर्घटना में 265 व्यक्ति अकाल मृत्यु को प्राप्त हुए । ये ऐसी क्षति है जिसकी कल्पना नहीं की गई थी, भारत के नागरिकों के साथ-साथ अनेक देशों के नागरिक की भी इसमें क्षति हुई है । इतनी बड़ी घटना में दुख व्यक्त करने के प्रत्येक शब्द कमतर हैं । लिहाजा, हम सभी परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि, सभी को अपने श्री चरणों में स्थान दे और पीड़ित परिवारों को इस असीम दुख सहने का सामर्थ्य प्रदान करें ।
पूर्णिया से रोहित कुमार की रिपोर्ट