Join Us On WhatsApp

पटना के बख्तियारपुर में पति-पत्नी समेत ट्रिपल मर्डर! हादसा दिखाने की कोशिश..

Triple murder by husband and wife in Bakhtiyarpur, Patna!

Barh : सोमवार को पटना जिले के  बाढ़ अनुमंडल के थंबा और वाजिदपुर के पास सड़क दुर्घटना में हुई पति-पत्नी की मौत अब नया मोड़ ले चुकी है। परिजन उन दोनों की हत्या का आरोप लगा रहे हैं। इसी दौरान एक और व्यक्ति, जो फुलेलपुर का निवासी बताया जाता है, उसकी भी हत्या कर दी गई है।
परिजन बता रहे हैं कि इन तीनों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है पति अपनी पत्नी और एक बच्चा को ससुराल से लेकर अपने गांव थंभा लौट रहे थे। तभी वाजिदपुर के पास न्यू फोरलेन पर इस घटना को अंजाम दिया गया।  कल तक इस घटना को सड़क दुर्घटना बताया जा रहा था, जिसमे बताया जा रहा था कि दो बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई थी, जिसमें पति पत्नी की मौत हो गई थी और बच्चा घायल हो गया था। हालांकि बच्चा अब खतरे से बाहर बताया जा रहा है। यह भी बताया जा रहा है कि फूलेलपुर गांव के दो युवक भी बाइक से आ रहे थे, उनपर भी हमला किया गया, उनमें से भी एक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा घायल है। अब पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। दोनों पति- पत्नी का बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। कल पुलिस को सूचना मिली थी कि थम्भा और वाजिदपुर के बीच सड़क दुर्घटना हुई है। अब पुलिस की जांच की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि यह ट्रिपल मर्डर है या फिर सड़क दुर्घटना।
बाढ़ से कृष्ण देव की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp