Ara :- शादी समारोह के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग में ट्रिपल मर्डर के बाद भोजपुर में बवाल मचा हुआ है. मर्डर के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव के साथ सड़क जाम कर आगजनी की है. दोषियों पर कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग आक्रोशित लोग कर रहे हैं.
बताते चलें कि भोजपुर जिले के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के लहरपा गांव में पूर्व के विवाद की वजह से एक शादी समारोह के दौरान सड़क पर ताबाड़तोड़ फायरिंग की गई जिसमें लव कुश नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि राहुल और अप्पू की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. इस घटना में चार लोग अभी भी घायल है विकास अस्पताल मेला चल रहा है.
इस ट्रिपल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस भी अलर्ट मोड में है कई थानों की पुलिस के साथ ही स्थानीय डीएसपी और जिले के एसपी भी मौके पर पहुंचे हैं और पीड़ित परिवारों को जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पूर्व मुखिया के बेटे और बीजेपी नेता बबलू एवं उनके समर्थकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने का आरोप लगा है. आरोपी बबलू और मृतक लव कुश एवं राहुल के बीच पहले से विवाद चल रहा था.2022 में बबलू पर फायरिंग हुई थी जिसमें लव कुश और राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, बाद में जमानत पर दोनों युवक बाहर आ गए थे और अब शादी समारोह के दौरान शुरू हुए मामूली विवाद में इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है.
आरा से आकाश की रिपोर्ट