Arrah :- एक सिरफिरे आशिक ने पहले अपनी प्रेमिका और उसके पिता की गोली मारकर हत्या की और उसके बाद खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली, उसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई.सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी.
यह सनसनीखेज वारदात आरा रेलवे स्टेशन की है.मिली जानकारी के अनुसार मृतक प्रेमिका और उसके पिता दिल्ली के लिए प्लेटफार्म पर जा रहे थे तभी दो और तीन नंबर प्लेटफार्म के बीच युवक ने पहले युवती और फिर उसके पिता को गोली मार दी, और उसके बाद खुद को भी गोली मार ली. मृतक युवती का नाम जिया कुमारी है, जबकि उसके पिता का नाम अनिल कुमार है. यह भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र के गोड़ना रोड के निवासी थे, वहीं आरोपी अमन कुमार पास के ही अपने गांव का निवासी था.
घटना को लेकर रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मची रही। सूचना पाकर रेल थाना पुलिस आरपीएफ एवं स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।
घटना को लेकर अप एवं डाउन की ओर जाने वाली ट्रेनों को कुछ देर के लिए अलग-अलग स्टेशन पर रोक दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल से पिस्तौल व गोली का खोखा बरामद किया है। एफएसएल एवं पुलिस अफसरों की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।
घटना की सूचना पाकर सहायक पुलिस अधीक्षक सह सदर एसडीपीओ वन परिचय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है। युवती समेत दो की गोली मारकर हत्या की गई है। इसके बाद आरोपित ने खुद को गोली मार लिया है। मृतक के परिजन आ गए हैं। इस संबंध में छानबीन की जा रही है.
आरा से आकाश की रिपोर्ट