Katihar - पति की मौत के बाद लोन चुकाने के लिए मिल रहे दबाव के बीच महिला ने बड़ा आत्मघाती कदम उठा लिया, उसने नदी में छलांग लगा ली पर मौके पर मौजूद मछुआरों ने महिला की जान बचा ली.
यह मामला कटिहार के कुरसेला थाना क्षेत्र के एनएच 31 का है.मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर जिले के नवगछिया के मुमताज मोहल्ला निवासी पूनम कुमारी ने बताया कि उनके पति स्वर्गीय बाबूलाल ऋषि ने बंधन बैंक से ग्रुप लोन 1 लाख लिए था। लोन के आधा रूपए अर्थात लगभग 50 हजार रुपए चुकता भी कर दिए हैं। शेष बचे 50 हजार रुपया को लेकर बैंक के कर्मी बकाया लोन के चुकता करने का लगातार दबाव बना रहा था। जिससे तंग आकर मैंने कुर्सेला के कोसी पुल में आकर छलांग लगा दिया। वहीं मौके पर मछली मार रहे मछुआरों व नाविकों ने बाहर निकाल कर कुरसेला थाना के सुपुर्द कर दिया।
पीड़िता ने बताया कि मेरे पति का 1 वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। मेरे सहारे सात बच्चों को छोड़कर चले गए जिसमें से तीन बेटी का शादी कर चुके हैं तथा दो पुत्र तथा दो पुत्री कुंवारी है। जिसका भरण पोषण करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ऊपर से ग्रुप लोन के कर्मी के द्वारा लोन जमा करने के दबाव में आज हम खुदकुशी करने के लिए कुर्सेला पूल में खुदकुशी करने के लिए आए थे।
थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया की पीड़ित महिला के परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
कटिहार से रहमान की रिपोर्ट