Bettiah :- खबर प•चम्पारण के बगहा से है जहां सड़क दुर्घटना में गर्भवती समेत 2 महिलाओं की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार एक ही परिवार के 7 लोग बोलेरो पर सवार होकर गर्भवती महिला की जांच कराकर बोलेरो से वापस घर आ रहे थे, तभी सामने से आ रही ट्रक ने बोलेरो में टक्कर मार दी। जिससे प्रसवा समेत दो महिला की मौके पर मौत हो गई जब भी कहीं निकल हो गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह घटना यूपी बिहार को जोड़नेवाली गौतम बुद्ध मार्ग पर धनहा के तमकुहवा की हैं। सूचना पर पहुंची धनहा थाना की पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा है। वहीं अन्य पांच घायलों को कुशीनगर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट