Patna :-बिहार में आज और ट्रक नहीं चलेंगी क्योंकि बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन और ऑल इंडिया मोटर्स ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने नई खनन नीति 2024 में संशोधन की मांग को लेकर 2 और 3 मार्च को सांकेतिक हड़ताल की घोषणा पहले से ही कर रखी है. इस हड़ताल से खाद्य सामग्री एवं अन्य सामानों के आवाजाही पर असर पड़ेगा.
हड़ताल की वजह के बारे में बताते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भानु शेखर सिंह ने बताया कि नई खनन नीति लागू होने के बाद वाहन मालिकों को तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। क्षमतानुसार खनन चालान लेकर परिचालन करने वाले वाहनों को कई दिक्कतें आ रही हैं, जिससे उनका संचालन प्रभावित हो रहा है। इन समस्याओं को दूर करने के लिए बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन के शिष्टमंडल ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सह खनन एवं भूतत्व विभाग मंत्री विजय कुमार सिन्हा को मांग पत्र सौंपा था। इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने खनन और परिवहन अधिकारियों के साथ बैठक कर नीति की त्रुटियों को समझा था और संशोधन का आश्वासन दिया था, लेकिन कई महीनों के इंतजार के बावजूद नीति में कोई संशोधन नहीं किया गया। इस वजह से एसोसिएशन ने 2 और 3 मार्च को 'स्वेच्छिक सांकेतिक हड़ताल' करने का फैसला लिया है, इस सांकेतिक हड़ताल के बाद भी सरकार अगर कोई कदम नहीं उठाती है तो फिर संगठन सख्त कदम उठाएंगी.