Daesh NewsDarshAd

अमेरिका में आज से फिर से ट्रंप राज, शपथ ग्रहण की तैयारी पूरी..

News Image

Desk- अमेरिका के 47 वे राष्ट्रपति के रूप में आज  डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेने जा रहे हैं. भारतीय समय अनुसार रात 10:30 बजे यह शपथ ग्रहण समारोह होगा. डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार राष्ट्रपति पद का शपथ लेने  जा रहे हैं. इस शपथ ग्रहण समारोह में विश्व के कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और शासनाध्यक्ष के साथ ही अन्य गणमान्य शामिल हो रहे हैं.राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी समेत कई देशों के नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है.चीनी राष्ट्रपति शी अपने प्रतिनिधि के रूप में उपराष्ट्रपति को भेज रहे हैं.
भारत से विदेश मंत्री एस जयशंकर इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो रहे हैं.

इस शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए वाशिंगटन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.शहर में करीब 25 हजार सिक्योरिटी पर्सनल तैनात किए गए हैं, हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए हेलीकॉप्टर से लेकर CCTV कैमरों की मदद ली जा रही है. चुनाव प्रचार के दौरान ट्रम्प पर दो बार हमले हो चुके हैं.

 मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप शपथ ग्रहण स से पहले कैपिटल तक एक ही लिमो कार में जाएंगे.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image