Khagaria :- 50 हजार के इनामी अपराधी और हथियार के साथ दो छात्र को खगड़िया पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
इस संबंध में जिले के एसपी राकेश कुमार ने बताया कि मानसी थाना इलाके के अलग अलग जगहों से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सदर SDPO -1 मुकुल कुमार रंजन की अगुवाई में मानसी थाना क्षेत्र में दो जगहों पर कार्रवाई हुई।पहली कार्रवाई में 50 हजार इनामी बदमाश हिमांशु कुमार यादव गिरफ्तार हुआ।जिसके पास से दो देशी कट्टा, 12 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। हिमांशु के खिलाफ हत्या, लूट आदि का मामला दर्ज है,जबकि दूसरी कार्रवाई में BSC फर्स्ट ईयर का दो स्टूडेंट को गिरफ्तार किया गया है।इन दोनो के पास से 4 देशी कट्टा, 30 जिंदा कारतूस, एक बाइक और दो मोबाइल बरामद हुआ है ।दोनों छात्र किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने वाला था. यानी कुल 3 अपराधी को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 6 देशी कट्टा, 42 चक्र जिंदा कारतूस, एक बाइक और कई सेट मोबाइल जब्त किया है.
खगड़िया से अनीश की रिपोर्ट