Daesh NewsDarshAd

लेवी मांगने के आरोपी दो नक्सली को जहानाबाद पुलिस ने पकड़ा..

News Image

Jahanabad :- ईंट भट्ठा संचालक से 50 हजार रुपया की लेवी मांगने वाले दो नक्सली को जहानाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी  गया जिले के टेकरी इलाके से हुई है.
इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली रामाशीष यादव गया जिले के टेकारी थाना क्षेत्र के महमना तथा उसके सहयोगी रणधीर कुमार उसी थाना क्षेत्र के रामनगर का रहने वाला है। दोनों का नक्सली इतिहास रहा है। जहानाबाद जिले के शकुराबाद इलाके में संचालित एक ईंट भट्टे पर जाकर दोनों नक्सली लेवी मांगते हुए मजदूरों के मोबाइल भी छीन लिए थे। भट्ठा संचालक द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। जिसके आधार पर अनुसंधान की प्रक्रिया चल रही थी। तकनीकी अनुसंधान के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि रामाशीष यादव पहले टीपीसी नक्सली संगठन में काम करता था। जिसमें वह जेल भी जा चुका है। इधर आरपीसी नक्सली संगठन के लिए काम करता है। उन्होंने बताया कि लेवी के तौर पर  कुछ रुपए भी उन लोगों को मिल गया था। गिरफ्तार रामाशीष यादव के पास से उसके हिस्से के पांच हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं। साथ साथ उन लोगों के पास से चार मोबाइल भी बरामद हुआ है। नक्सलियों द्वारा मांगे गए लेवी का पूरा मामला सीसीटीवी में भी कैद है। उन्होंने बताया कि मामले में दो और लोग संलिप्त  है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

 जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image