Daesh NewsDarshAd

पश्चिम चंपारण में 28 लाख की चरस के साथ दो गिरफ्तार.

News Image

Bettiah - पश्चिम चम्पारण के मझौलिया पुलिस ने  01 किलो 38 ग्राम चरस के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है,जब्त चरस का अंतरराष्ट्रीय मूल्य 28 लाख रुपया है ।
दोनों तस्कर बंगाल के जलपाईगुड़ी के फटापोखर गांव के रहनेवाले हैं, 😔जो बाइक से चरस लेकर जा रहे थे । इस संबंध मे मझौलिया एसएचओ सह इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्र ने  बताया कि गिरफ्तार  दोंनो तस्कर बंगाल के जलपाईगुड़ी स्थित राजगंज थाना के फटापोखर गावं के रहनेवाले है।इनका नाम  राहुल ग्वाला और टिंकू ग्वाला है।दोनों एक ही गांव के निवासी है। दोनों नेपाल की तराई क्षेत्रो से चरस की खरीददारी कर सुगौली मझौलया होते हुए बाइक से जा रहे थे।पुलिस की मोबाइल गाड़ी देखकर इन्होंने बाइक तेज कर दिया।राहुल बाइक चला रहा था और टिंकू बीच मे  बैग रखकर पीछे बैठा था।शक के आधार पर पुलिस ने बाइक का पीछा किया।कुछ दूर बढ़कर दोनों तस्कर  गाड़ी छोड़कर भागने लगे जिसे मोबाइल दस्ता की टीम ने खदेड़कर पकड़ लिया।बैग की तलाशी के दौरान उसमे रखा 01 किलो 38 ग्राम चरस बरामद किया गया। जांच करने पर बाइक पर अंकित नंबर स्कूटी का निकला।संदेह के आधार पर पुलिस गाड़ी को चोरी का मान रही है, और पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image