Katihar :-एक देशी कट्टा एवं 03 मोबाईल के साथ 02 अपराधी को कटिहार में गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में कटिहार एसडीपीओ अभिजीत सिंह ने बताया कि सहायक थानाध्यक्ष विजय कुमार सहायक थानाध्यक्ष सशस्त्र बल के साथ गस्ती कर रहे थे तभी थानाध्यक्ष विजय कुमार महतो को यह गुप्त सूचना प्राप्त हुआ बुद्धचक स्थित आर०के० मैदान में दो व्यक्ति हथियार का प्रदर्शन कर रहे है।
प्राप्त उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु थानाध्यक्ष दल-बल के साथ जब आर० के० मैदान मे पहुँचे तो वहाँ उपस्थित दो आरोपी पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा। जिन्हें शक के आधार पर खदेड कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये दोनों की तलाशी लिया गया तो उनके पास से एक देशी कट्टा एवं दो मोबाईल फोन बरामद हुआ। जिसके बाद थानाध्यक्ष के द्वारा कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया.
कटिहार से रहमान की रिपोर्ट