Barh :- हाईवे की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई जिसके बाद दोनों युवकों के परिवार में कोहराम मच गया घटना पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र के बेढ़ना के पास टू-लेन की है.
मृतक का नाम रोहित कुमार एवं नसीब रजक है. दोनो मृतक बिंद थाना क्षेत्र के ताजनीपुर गांव के रहने वाले थे और बाइक से बाढ़ आ रहे थे। बाढ़ आने के क्रम में बेढ़ना के पास टू-लेन सड़क पर ये हादसा हुआ। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई तथा मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद बाढ़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। स्थानीय एक व्यक्ति ने बताया कि दोनो बिंद थाना क्षेत्र के रहने वाले है और बाढ़ गंगा स्नान करने के लिए आ रहे थे। उधर आक्रोशित ग्रामीणों ने बाढ़ के गुलाब बाग चौक एनएच-31 को जाम कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बाइक पर सवार दो लोगों को हाइवा ने टक्कर मार दी, जिसमें से एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई तथा दूसरे को स्थानीय लोगों की सहायता से बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।
बाढ़ से कृष्ण देव की रिपोर्ट