पटना: पटना के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के उधरमपुर गांव में गुरुवार रात एक दुखद घटना हुई। घर में रहने वाले शादीशुदा युवक राहुल कुमार ने फंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की उम्र लगभग 25-30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। राहुल में डिलीवरी बॉय का काम करता था और पांच महीने पहले ही शादी हुई थी।
पुलिस के अनुसार, मृतक का बड़ा भाई राहुल कुमार की मौत के बाद छोटे भाई गोलू ने भी आत्महत्या करने का प्रयास किया। परिजन समय रहते गोलू को अस्पताल में भर्ती करवा पाए, जहां उसका इलाज जारी है और चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत स्थिर है। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, राहुल के आत्महत्या के पीछे व्यक्तिगत या पारिवारिक कारण हो सकते हैं, लेकिन पुलिस सभी बिंदुओं पर गहन जांच कर रही है।
यह भी पढ़े: निगरानी टीम ने महिला सुपरवाइज़र को नोटों सहित दबोचा
परिजनों ने बताया कि राहुल मिलनसार स्वभाव का था, लेकिन हाल के महीनों में वह तनाव में दिखा। पुलिस पड़ोसियों और परिजनों से भी पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके। मेहंदीगंज थाना के अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है और जल्द ही आत्महत्या के पीछे के कारण स्पष्ट होंगे। ग्रामीणों और परिजनों में इस घटना को लेकर शोक और चिंता का माहौल है। यह घटना से परिवार वाले सदमे में है। पुलिस ने कहा कि गोलू के स्वास्थ्य स्थिर होने पर उससे भी पूछताछ की जाएगी।
यह भी पढ़े: मंदार रोपवे पर रेस्क्यू मॉक ड्रिल आयोजित
पटना सिटी से मुकेश कुमार की रिपोर्ट।