Hajipur:- एक दर्दनाक हादसे में दो सहोदर भाई की मौत हो गई. यह हादसा वैशाली जिले के हाजीपुर शहर में हुई है.मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाना क्षेत्र के चौरसिया चौक के पास तेज रफ्तार पेट्रोल टैंकर ट्रक ने बाइक सवार दो भाई को कुचल दिया। हादसे में शंकर पासवान और बैजू पासवान की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक जंदाहा थाना क्षेत्र के सलाहा गांव के हैं.
घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों में इस घटना आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम कर हंगामा किया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।
स्थानीय लोगों की मांग है कि इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए इस क्षेत्र में गति नियंत्रण और सुरक्षा उपायों को बढ़ाया जाए। हालांकि पुलिस और आक्रोशित लोगों के बीच झड़प हो गई। जिसमें को बल प्रयोग कर मामले को शांत कराना पड़ा।
इस घटना को लेकर मृतक के रिश्तेदार शिवकुमारी देवी ने बताया कि दोनों सहोदर भाई जंदाहा थाना क्षेत्र के सलाहा गांव के रहने वाले हैं वह अपनी बेटी को हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया ब्रिटानिया बिस्कुट फैक्ट्री में ड्यूटी के लिए पहुँचाकर लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार पेट्रोल टैंकर ट्रक ने कुचल दिया है.मौत हो जाने के बाद पुलिस सूचना देने के बजाय को शव को ले जा रही थी। तभी विरोध करने पर लाठी पुलिस के द्वारा मारपीट किया गया है। जिसमें कई लोग को गंभीर चोटे भी आई है।
हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट