Daesh NewsDarshAd

वैशाली में बाइक सवार दो साढ़ू की एक साथ मौत..

News Image

Hajipur :- तेज रफ्तार का असर वैशाली जिला में देखने को मिला है जहां बाइक सवार दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

 मिली जानकारी के अनुसार वैशाली जिला अंतर्गत महुआ थाना क्षेत्र के महुआ-देसरी रोड के सदापुर कुटिया के निकट अनियंत्रित बाइक सवार युवक ने एक चाहरदीवारी में धक्का मार दिया, जिसकी वजह से भाई पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवकों की  मौके पर ही मौत हो गई.

  घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। ‌ लोगों ने घटना की जानकारी महुआ थाने की पुलिस पदाधिकारी को दी।‌ घटना की जानकारी मिलते ही महुआ थाना के पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों से घटना के विस्तार पूर्वक जानकारी लेने के बाद पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। मृतक की पहचान महुआ थाना क्षेत्र के परमानंदपुर बनारसीपुर गांव का रहने वाला लक्ष्मी सिंह के 30 वर्षीय पुत्र नीतेश कुमार एवं उसका साढ़ू नेपाल के मोरडग जिले के रगेली निवासी शंकर सरदार के 20 वर्षीय पुत्र सुनील सरदार बताया गया है। घटना की जानकारी स्थानीय लोग एवं पुलिस के द्वारा मृतक के परिवार वालों को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार वाले मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद मृतक के परिवार वालों का रोते-रोते बुरा हाल है। 

हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image