Daesh NewsDarshAd

भागलपुर में दो बच्चे और मां की दर्दनाक मौत..

News Image

Bhagalpur :- दो बच्चे समेत महिला के दर्दनाक मौत में जलने से हो गई.

यह हादसा भागलपुर जिले के अठिनया दियारा की है.

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात को राजगौतम के घर में आग अचानक आग लग गयी, जिसमे तीन लोग जिंदा जल गये. रात गौतम यादव  की पत्नी वर्षा देवी (30), पुत्री ज्योति कुमारी (4) और पुत्र आयुष (7) की झुलस कर मौत हो गयी. गौतम यादव गंभी रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास करने में जुटे।

इस घटना की सूचना पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार को लोगों ने दी। घटनास्थल पर दमकल की टीम पहुंची और देर रात तक आग बुझाने का का प्रयास जारी रहा। लोगों ने बताया कि खाना खाकर सभी लोग घर में सो रहे थे. इस बीच अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

 घर में आगलगी के बाद आग पूरे इलाके में मैं फैल गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने भयावह रूप ले लिया था घर के अंदर फंसे लोग बाहर नहीं निकाल पा सके, इलाका धुआं धुआं हो गया और एक ही परिवार तीन लोग जिंदा जल गए। 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image