Bettiah - बिहार में मौसम बदला हुआ है. बीती रात राज्य के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई है, जिससे कहीं पर गिर गया हैं और बिजली आपूर्ति भी कई इलाकों में बाधित है.पश्चिम चम्पारण के बगहा में कल देर रात आयी तेज आंधी में घर गिरने से दो मासूम बच्चे जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
यह हादसा बगहा के रामनगर के ख़टौरी गांव में हुई है.देर रात तेज़ आंधी में एक मकान गिरने के कारण घर में सो रही दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गये जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा आनन फानन में स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है,वहीं मौके पर पहुंची ख़टौरी पंचायत की मुखिया स्मिता चौरसिया ने बताया कि रामेश्वर राम का घर तेज आंधी में गिर गया हैं । जिसमें उपेंद्र राम के पांच वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी एवं एक नवजात शिशु दब कर जख्मी हो गई हैं । जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं । परिजनों को जो भी सरकारी लाभ होगा वह मुहैया कराने की प्रक्रिया की जा रही हैं ।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट