Daesh NewsDarshAd

पुलिस जवान पर फायरिंग करके पंजाब भागा था दो अपराधी, जहानाबाद पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई..

News Image

Jahanabad - पुलिस जवान पर फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को जहानाबाद पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार किया है.

एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि दशहरा के समय पुलिस के जवान मेला घूम कर अपने घर जा रहा था,तभी अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था,इस घटना में दो व्यक्ति को गोली लगा था जो गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस सिलसिले में सिकरिया थाना में मामला दर्ज किया गया था इसमें 6 लोगों को अभियुक्त बनाया गया था जिसमें चार लोगों को पहले  ही गिरफ्तारी हो चुकी थी, दो अभियुक्त कई महीनो से फरार चल रहा था.

 पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दोनों अपराधी लुधियाना में जाकर छुपे हुए हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा एक टीम का गठन किया गया और वह टीम लुधियाना पहुंचकर राहुल कुमार एवं गुंजन कुमार को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ ने बताया कि  दोनों व्यक्ति अपराधी प्रवृत्ति का है इसके पहले भी कई तरह के लूटपाट एवं गोलीबारी की घटना को अंजाम दे चुका है। गुंजन कुमार के खिलाफ विभिन्न थाना में 7 अपराधी मामले दर्ज हैं। दहशत फैलाने के उद्देश्य से इसके द्वारा पूर्व में भी गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है ।पुलिस दोनों अपराधी से पूछताछ कर रही है गोलीबारी में उपयोग करने वाला हथियार कहां से लाया था और कहां छुपा कर रखा हुआ है सभी बिंदु की जांच की जा रही है।

 जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image