Daesh NewsDarshAd

पीठासीन पदाधिकारियों का दो दिवसीय सम्मेलन पटना में शुरू..

News Image

Patna :- अखिल भारतीय पीठासीन पदाधिकारी का दो दिवसीय सम्मेलन आज बिहार के विधान मंडल के सेंट्रल हॉल में शुरू हुआ. इसका शुभारंभ लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने किया. वही इस अवसर पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव बिहार विधानसभा के सभापति अवधेश नारायण सिंह, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत कई गण्मान्य शामिल हुए.

 बताते चलें कि करीब 42 साल बाद यह आयोजन बिहार में हो रहा है इससे पहले 1982 में यह आयोजन बिहार में हुआ था उस समय कांग्रेस के राधा नंदन झा विधानसभा के अध्यक्ष थे और अभी बीजेपी के नंदकिशोर यादव बिहार विधानसभा के अध्यक्ष हैं.

 इस दो दिवसीय सम्मेलन में 28 राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष, 6 विधान परिषद के सभापति, केंद्र शासित प्रदेशों के स्पीकर समेत 300 अतिथि शामिल हो रहे हैं. सम्मेलन के दौरान ही ये सभी अतिथि बिहार के महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों का भ्रमण भी करेंगे. इस सम्मेलन में कई मुद्दों पर विशेष रूप से परिचर्चा होगी.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image