Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बारिश की वजह से रद्द हुआ दो दिवसीय वॉर्म अप मैच, भारत के लिए कितना नुकसानदेह ?

Two-day warm-up match canceled due to rain, how harmful is i

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहले मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने कंगारूओं ने धूल चटा दिया था. तो वहीं अब दूसरे टेस्ट मैच की बारी है जो कि 6 दिसंबर को खेला जाना है. बता दें कि, सीरीज का दूसरा टेस्ट डे-नाइट पिंक बॉल टेस्ट होगा. इस मैच की तैयारी के लिए टीम इंडिया को प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय वॉर्म अप मैच खेलना था. 

बता दें कि, वॉर्म अप मुकाबले की शुरुआत आज यानी 30 नवंबर, शनिवार से होनी थी, लेकिन बारिश के चलते पहला दिन बगैर टॉस के ही रद्द हो गया. मुकाबले का पहला दिन रद्द हो जाना टीम इंडिया के लिए भारी नुकसान साबित हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि अब भारतीय टीम को पिंक बॉल टेस्ट की तैयारी के लिए वॉर्म अप मैच में सिर्फ एक ही दिन मिलेगा. मुकाबला मनुका ओवल में होना है, जहां बारिश टीम इंडिया के लिए विलेन बनती हुई नजर आ रही है. 

वहीं, पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ने के बाद दूसरे दिन दोनों टीमें 50 ओवर का मैच खेलेंगी यानी दोनों टीमों को दूसरे दिन 50-50 ओवर खेलने हैं. इस तरह से टीम इंडिया को बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही डिपार्टमेंट में 50-50 ओवर मिलेंगे. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला 06 दिसंबर से खेला जाएगा. यह पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट होगा, जो एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp