Barh - बड़ी ही दुखद खबर पटना के बख्तियारपुर से है जहां सड़क हादसे में दो डॉक्टरों की मौत हो गई. आपसे की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार बख्तियारपुर थाना अंतर्गत फोर लेन पर गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त होने से दो डॉक्टर की मौत हो गई,परिजनों ने बताया कि मृतक दोनों डॉक्टर पटना से नवादा के निजी नर्सिंग होम हिम्स हॉस्पिटल जा रहे थे,.मृतक डॉक्टर नियाज़ अहमद मोतिहारी और डॉक्टर अभिषेक श्रीवास्तव दिघवारा के रहने वाले थे।
मृतक के पिता ने बताया कि दो गाड़ियों की टक्कर हुई जिसमें ये घटना घटित हुई है।पुलिस शव को कब्जे में लेकर बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। घटना से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है ।
बाढ़ से कृष्ण देव की रिपोर्ट