मुजफ्फरपुर: बिहार में इन दिनों निगरानी की टीम भ्रष्ट सरकारी कर्मियों के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की कोशिश में जुटी हुई है। इसी कड़ी में विशेष निगरानी इकाई की टीम ने मुजफ्फरपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग के दो कर्मियों को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। निगरानी की टीम दोनों कर्मियों को अपने साथ लेकर चली गई जिसे पूछताछ के बाद विशेष निगरानी कोर्ट में पेश किया जायेगा।
मामले की जानकारी देते हुए विशेष निगरानी इकाई के ADG पंकज कुमार दाराद ने बताया कि मुजफ्फरपुर के साहिबगंज थान क्षेत्र के परसौनी निवासी मो जाहिद ने शिकायत दर्ज कराई थी कि लाइनमैन मुनचुन राम, चंदेश्वर कुमार और मीटर रीडर निशांत कुमार ने गलत तरीके से उनकी बिजली का कनेक्शन काट दिया है और अब दुबारा जोड़ने तथा मीटर लगाने के लिए 12 हजार रूपये की मांग कर रहे हैं और नहीं देने पर FIR दर्ज करवाने की धमकी भी दे रहे हैं। शिकायत की सत्यापन के बाद विशेष निगरानी इकाई की एक टीम गठित की गई और सत्यापन के दौरान ही आरोपी कनीय अभियंता गौतम कुमार ने लाइनमैन मुनचुन राम, चंदेश्वर कुमार और मीटर रीडर निशांत कुमार के साथ रिश्वत की राशि लेनदेन की बात कही।
यह भी पढ़ें - RJD प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल की होगी छुट्टी? बिहार लौटने पर तेजस्वी कर सकते हैं पार्टी में बड़ा बदलाव...
बातचीत के अनुसार विशेष निगरानी इकाई के डीएसपी लव कुमार के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर लाइनमैन मुनचुन राम और मीटर रीडर निशांत कुमार को पांच हजार रूपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान कनीय अभियंता गौतम कुमार और लाइनमैन चंदेश्वर कुमार भागने में सफल रहे जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। फ़िलहाल गिरफ्तार दोनों बिजली कर्मियों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें - हिजाब विवाद वाली नुसरत की जॉइनिंग को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, आज था लास्ट डेट...