Chapra :- सोशल मीडिया युवाओं के लिए काल बनता जा रहा है, ट्रेन के आगे रील बनाकर ट्रेंड होने के चक्कर में दो युवकों की जान छपरा में फिर से चली गई.
मिली जानकारी के अनुसार छपरा ग्रामीण और गोल्डन गंज के पास दो दोस्त रेलवे लाइन पर स्टंट कर रहे थे तभी बलिया से चलकर पाटलिपुत्र जाने वाली पैसेंजर ट्रेन की चपेट मे आ गए. दोनों की मौत हो गई.प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोनो रील बनाने में इस कदर मशगूल थे कि कब ट्रेन आ गई और दोनों युवकों को पता नहीं चला और दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
घटना की जानकारी मिलने का स्थानीय मुफ्फसिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.