Begusarai :- दादा के श्राद्ध कर्म में स्नान करने गए दो पोते की नदी में डूबने से मौत हो गई, इसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया वहीं गांव में भी मातम का माहौल है.
यह दुखद हादसा बेगूसराय जिले के शाहपुर कमाल थाना क्षेत्र के कृति टोल आहोक गांव स्थित बुधी गंडक नदी की है. मेरी जानकारी के अनुसार गांव के निवासी दुख हरण यादव की मौत हो गई थी, उनके घर पर श्राद्ध कर्म चल रहा था. उसे बीच मृतक का 7 साल और 6 साल का दो पोता बगल के गंडक नदी में स्नान करने चला गया. नहाने के दौरान एक पोता गहरी पानी में चला गया तो उसके पीछे दूसरा भी चला गया और दोनों डूब गया. स्थानीय लोगों की नजर पर ही तो दौड़कर बढ़ाने की कोशिश की और एक को बाहर निकाला और उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया, जबकि गोताखोर की मदद से दूसरे का शव बाहर निकला गया.