Daesh NewsDarshAd

पटना के बिहटा में नानी घर आए दो मासूम भाइयों की एक साथ मौत, परिवार में मचा कोहराम..

News Image

Danapur :- नदी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई जिसके बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. यह हादसा पटना के बिहटा थाना क्षेत्र में सोन नदी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार, मौदही गांव के समीप सुबह के समय 8 वर्षीय विशाल कुमार और 10 वर्षीय अंकित कुमार सोन नदी के पास खेलने गए थे। इसी दौरान एक बच्चा गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने की कोशिश में दूसरा बच्चा भी डूब गया। जब तक स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, तब तक दोनों की जान जा चुकी थी।
मृतक बच्चों की पहचान शिव शंकर कुमार के पुत्रों के रूप में हुई है। दोनों बच्चे करजा, नौबतपुर के रहने वाले थे और पांच दिन पहले ही मौदही स्थित अपने नानी घर आए थे। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।
परिजनों का आरोप है कि सोन नदी में हो रहे अवैध खनन के कारण वहां बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जो आए दिन इस तरह की दुर्घटनाओं की वजह बन रहे हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की है।

घटना की सूचना मिलते ही बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे पुलिस टीम और स्थानीय गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को नदी से बाहर निकाला। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image