पटना: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब कारोबार का सिलसिला जारी है। शराबबंदी को प्रभावी बनाने का जिम्मा बिहार की पुलिस और मद्य निषेध विभाग की टीम के पास है लेकिन अक्सर कि कुछ पुलिसकर्मी भी इस अवैध कारोबार में शामिल पाए जाते हैं। हालांकि ऐसे पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाती है। इसी कड़ी में सारण में शराब कारोबारियों से सांठ गांठ के आरोप में दो पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए सारण के एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि बीते 24 नवंबर को एक स्कार्पियो गाड़ी में जब्त शराब को छोड़ने के लिए सौदेबाजी और एक पुलिस कर्मी को बंधक बनाये जाने की सूचना मुफस्सिल थाना प्रभार ने दी थी। जानकारी मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मी को मढौरा के कोलुआ गांव से बरामद कर लिया गया था तथा इस दौरान एक अपराधी वाल्मीकि सिंह को भी गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक एक पिस्टल, तीन मैगजीन, जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया था।
यह भी पढ़ें - राबड़ी देवी को नया बंगला मिलने पर JDU ने कसा तंज, कहा 'माया मोह छोड़िये और जिस बंगले में अपशकुन...'
घटना की जांच के दौरान SSI चंद्रभान कुमार और दीपक कुमार ओझा ने स्कॉर्पियो में जब्त शराब छोड़ने के एवज में लोगों को डरा कर पैसे ऐंठने की कोशिश की थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया। इसके साथ ही शराब कारोबारी वाल्मीकि सिंह और उसके दो सहयोगियों की पहचान कर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। इस दौरान पुलिस ने हथियार के साथ 9 लीटर शराब भी स्कॉर्पियो से बरामद किया था।
यह भी पढ़ें - तेज प्रताप यादव को भी खाली करना पड़ेगा सरकारी आवास, नोटिस के अब खोजना होगा नया ठिकाना...
सारण से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट