Join Us On WhatsApp
BISTRO57

औरंगाबाद में दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो की मौत..

Two killed in a head-on collision between two bikes in Auran

Aurangabad :-दो बाइको के बीच हुई आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, इसके बाद दोनों परिवार में कोहराम मचा हुआ है, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल  है .मृतकों की पहचान रफीगंज के दिलीप चंद्रवंशी के पुत्र रौशन कुमार एवं नुनिया टिल्हा निवासी मो. फारूक के पुत्र नौशाद के रूप में की गई है। 

 

यह दर्दनाक हादसा घटना औरंगाबाद जिले के रफीगंज-दनई-बराही पथ पर कोटवारा गांव के पास हुई है. मिली जानकारी के अनुसार दोनो एक ही बाइक से बराही बाजार से अपना दुकान बंद कर वापस रफीगंज आ रहे थे।इसी दौरान उनकी बाइक की विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक से जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें रौशन और नौशाद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी बाइक का चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।हादसे के बाद पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही घायल बाइकर को उसके परिजन इलाज के लिए लेकर अस्पताल लेकर चले गए। 

दुर्घटना की सूचना मिलते ही रात में ही रफीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार, एसआई मिथिलेश कुमार, महेश पासवान, एएसआई बबनजीत कुमार, अवधेश सिह और डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंचे.दुर्घटनाग्रस्त दोनो बाइक होंडा शाइन और अपाची को जब्त करते हुए दोनो शवों को रफीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। इसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम कराने औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। मामले में पुलिस दूसरे बाइक के घायल चालक का पता लगाने में जुटी है.

 स्थानीय लोगों ने बताया कि रौशन बराही बाजार मे कपड़े की दुकान चलाता था। वही नौशाद बराही में पैथोलॉजी जांच केंद्र चलाता था। 

 औरंगाबाद से गणेश की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp