Daesh NewsDarshAd

पति के अवैध संबंध का विरोध करने पर नालंदा में दो विवाहिता की हत्या..

News Image

Nalanda - पति के अवैध संबंध का विरोध करने  पर दो अलग-अलग घटनाओं में दो विवाहिता की हत्या का मामला नालंदा जिला में सामने आया है.

पहली घटना लहेरी थाना क्षेत्र के छोटकी संगतपर मोहल्ले की है. जहां पूजा कुमारी नामक महिला की जहर से मौत हुई है.मृतका के परिजनों का आरोप है कि पति का दूसरी महिला से अवैध संबंध था, जिसका मृतका विरोध करती थी तो उसे मारपीट कर प्रताड़ित किया जाता था, इतना ही नहीं घर वालों से और पैसे मांगने का दवाब भी बनाता था. हत्या करने का आरोप  आरोप पति मुकेश कुमार उर्फ़ विक्की पर लगा है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम कराने के बाद अग्रतर कार्रवाई में जुट चुकी है.

वहीं दूसरी घटना हिलसा थाना क्षेत्र ब्लॉक कॉलोनी का है. जहां एक महिला का घर में फंदे से लटका हुआ शव मिला है . मृतका की पहचान लक्षमण चौधरी की पत्नी कलामती देवी के रूप में हुई है. मृतका के मायके वालों का आरोप है कि कलावती देवी के पति लक्ष्मण चौधरी का एक लड़की पूनम कुमारी से अवैध संबंध था, जिसका विरोध करने पर उन्होंने कलामती देवी को फांसी से लगाकर जान से मार दिया. मृतका के परिवार वालों ने बताया कि लक्ष्मण चौधरी हिलसा एसडीओ ऑफिस में डाटा ऑपरेटर के पद पर काम करते हैं और वहीं की सफाईकर्मी एक लड़की  से अवैध संबंध चल रहा है, जिसका कलामती देवी अक्सर विरोध करती थी, इसी आवेश में इसकी हत्या कर दी गई है. घटना की सूचना पाकर पहुंची शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है. वहीं पुलिस ने आरोपी लड़की और पति लक्ष्मण चौधरी को हिरासत में लेकर सभी बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है. मृतका पटना ज़िले के पुनपुन थाना क्षेत्र धूपतपुर गांव निवासी इंद्रदेव चौधरी की पुत्री थी. जिसकी शादी 2009 में नौबतपुर थाना क्षेत्र देउरा निवासी लक्ष्मण चौधरी से हुई थी.

रिपोर्टर - मो. महमूद आलम

  

Darsh-ad

Scan and join

Description of image